Palamu Encounter News : पलामू के बसवहिया जंगल में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़

मनातू थाना क्षेत्र के बसवहिया जंगल में शनिवार को टीएसपीसी के 10 लाख के इनामी उग्रवादी शशिकांत गंझू व गौतम के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़ हुई.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 18, 2025 1:02 AM
an image

मेदिनीनगर. मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर जंगल के ऊपर पहाड़ स्थित बसवहिया जंगल में शनिवार को टीएसपीसी के 10 लाख के इनामी उग्रवादी शशिकांत गंझू व गौतम के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के वक्त शशिकांत, गौतम समेत पांच उग्रवादी मौजूद थे, जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. यह घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे की है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भारी पड़ता देख सभी उग्रवादी घने जंगल की ओर भाग निकले. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान मौके से एसएलआर की एक मैगजीन, 14 जिंदा गोलियां, तीन मोबाइल फोन, एक पावर बैंक, एक डोंगल और कुछ खाने-पीने का सामान बरामद किये हैं.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि शशिकांत गंझू का दस्ता मनातू के जंगल में सक्रिय है. इसके बाद एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर जंगल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके पूर्व दो मई को भी तरहसी के शिंजो महुअरी जंगल में पुलिस व उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये थे. यह भी जानकारी मिली है कि मुठभेड़ के दौरान एक उग्रवादी को गोली लगी है. फिलहाल पुलिस का सर्च अभियान जारी है. एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version