झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तारीख बढ़ी, 25 मई तक करें आवेदन

सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की तारीख बढ़ा दी है. अब 25 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं. पहले 15 मई तक ही निर्धारित था. उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए 30 मई को चयन परीक्षा का आयोजन होगा.

By Samir Ranjan | May 15, 2023 10:24 PM
feature

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (School Of Excellence) में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए नामांकन की तारीख बढ़ा दी गयी है. पहले दो मई से 15 मई, 2023 ही निर्धारत थी. लेकिन, लोगों की मांग पर नामांकन की तारीख 25 मई, 2023 तक बढ़ा दी गयी है.

30 मई को चयन परीक्षा

एडमिशन की तारीख बढ़ने के साथ ही अब नामांकन प्रपत्र की स्क्रूटनी 26 और 27 मई तक की जाएगी. वहीं, नामांकन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा. सात जून को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन और 12 जून तक मेरिट लिस्ट के अनुरूप छात्रों का एडमिशन होगा.

25 मई तक जमा करें आवेदन

बता दें कि 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए राज्य भर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, लोगों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आवदेन जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है. अब इच्छुक अभ्यर्थी नामांकन के लिए 25 मई तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

Also Read: Photos: झारखंड में जल्द होगी 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

यहां से करें आवेदन फाॅर्म डाउनलोड

बताया गया कि विस्तृत दिशा-निदेश को जेईपीसी के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है जिसे jepc.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है. यहां से अभ्यर्थी नामांकन के लिए दिशा-निदेश एवं नामांकन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

उत्कृष्ट विद्यालयों में कस्तूरबा और मॉडल विद्यालय शामिल

बता दें कि 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में 24 कस्तूरबा विद्यालय और सात मॉडल विद्यालय शामिल है. राज्य के कुल 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में से 48 विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. इसके अलावा 27 विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक, चार विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक और एक विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. इनमें से 48 विद्यालय में कक्षा छह में व 27 में कक्षा नौवीं में नामांकन लिया जायेगा, जबकि पांच विद्यालय में कक्षा एक में नामांकन शुरू होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version