रांची. रामनवमी और मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस को ध्यान में रखते हुए रांची पुलिस ने शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. छह अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा व सात अप्रैल को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकलेगा. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसे ध्यान में रखते हुए शहर में पांच अप्रैल की शाम से ही बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. वहीं शहर के विभिन्न रूटों पर भी निजी वाहनों पर नो एंट्री लगायी गयी है. इसके अलावा छह अप्रैल को सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. वहीं सात अप्रैल को सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इन वाहनों को रिंग रोड के जरिये डायवर्ट किया जायेगा. इसके अलावा शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का भी प्रवेश बंद रहेगा. रामनवमी के दिन छह अप्रैल को दोपहर एक बजे से जुलूस की समाप्ति तक निजी और यात्री वाहनों के लिए विभिन्न मार्गों पर नो एंट्री रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें