Ranchi News : 22 मार्च को खत्म हो रहा है निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल

झारखंड में पिछले पांच वर्षों से चल रहा नगर निकाय चुनाव होने का इंतजार और लंबा होता दिख रहा है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है.

By PRADEEP JAISWAL | March 17, 2025 6:20 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड में पिछले पांच वर्षों से चल रहा नगर निकाय चुनाव होने का इंतजार और लंबा होता दिख रहा है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त होने पर 48 स्थानीय शहरी निकायों में चुनाव कराने की प्रक्रिया प्रभावित हो जायेगी. इससे राज्य में लगातार टल रहे नगर निकाय चुनाव में और विलंब होगा.

झारखंड को छोड़ अन्य राज्यों में पांच साल है कार्यकाल

झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल चार वर्ष का निर्धारित किया गया है. जबकि, देश के अन्य सभी राज्यों में निर्वाचन आयुक्तों का कार्यकाल पांच साल निर्धारित है. झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यकाल की अवधि कम होने का असर शहरी निकायों व पंचायत चुनाव की तैयारियों पर पड़ता है. राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त होने या नये व्यक्ति को पदस्थापित किये जाने से अनावश्यक ज्यादा समय लगता है. जिससे चुनाव में विलंब होता है.

जारी है चुनाव कराने के पूर्व की प्रक्रिया

निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में शहरी निकायों का चुनाव कराने के पूर्व की प्रक्रिया शुरू की गयी है. निकाय चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग से मतदाता सूची लेकर उसे स्थानीय निकायों की सीमा के आलोक में तैयार कर लिया गया है. जिला मुख्यालयों से मतदाता सूची का प्रकाशन कर आपत्तियां आमंत्रित की गयी है. आपत्तियों के समाधान के बाद निकाय चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके अलावा आयोग द्वारा जिलों में मतदान केंद्रों की सूची भी तैयार की जा रही है.

दो जिलों को छोड़ कर शेष का हो गया ट्रिपल टेस्ट

स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़ी जातियों के आरक्षण के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल टेस्ट अनिवार्य कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार बगैर ट्रिपल टेस्ट के स्थानीय निकाय चुनाव कराना कराने पर राज्यों को पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षित सीट को अनारक्षित मान कर चुनाव कराना होगा. जिससे पिछड़ी जातियों को स्थानीय निकायों में आरक्षण के लाभ नहीं मिलेगा. राज्य पिछडा वर्ग आयोग ने जल्द ही सभी जिलों में ट्रिपल टेस्ट पूरा होने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version