political news : शराब बेचकर पैसा जमा नहीं करनेवालों पर करें कार्रवाई : मंत्री
उत्पाद मंत्री ने मुख्यालय और जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक. शराब उठाव में कंपनी विशेष को प्राथमिकता देने पर कार्रवाई की बात कही
By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:57 PM
रांची. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि जिला स्तर पर शराब बिक्री के बाद राशि जमा नहीं करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए उन्होंने एकरारनामा की शर्त के अनुरूप एजेंसी से राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. श्री प्रसाद ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उक्त निर्देश दिया.
शराब की बिक्री व जमा राशि में अंतर
उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री व जमा राशि में काफी अंतर है. सभी जिलों से खुदरा उत्पाद दुकानों में उपलब्ध शराब व बकाया अंतर राशि की जानकारी दी गयी. जिलों द्वारा शराब बिक्री को लेकर दी गयी रिपोर्ट का सत्यापन किया जायेगा. इसमें गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शराब बिक्री में ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया. खुदरा शराब दुकान में चोरी होने पर इसकी जिम्मेदारी संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी की होगी. खुदरा शराब दुकान का बैंक खाता प्रतिदिन अपडेट करने का निर्देश दिया गया.
शराब उठाव में पारदर्शिता बरतने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।