Ranchi News : बीएससी एआइ-एमएल के छात्रों ने लगायी प्रदर्शनी
मारवाड़ी कॉलेज एआइ एमएल (मशीन लर्निंग) के छात्रों द्वारा सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 19, 2025 8:41 PM
रांची. मारवाड़ी कॉलेज एआइ एमएल (मशीन लर्निंग) के छात्रों द्वारा सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें 30 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें एआइ एमएल के एप्लीकेशन द्वारा उन्नत वर्षा संसूचन प्रणाली, ड्राइवरों के लिए नींद डिटेक्टर व ड्रोन डिटेक्शन रडार, एआइ आधारित स्वचालित आग व गैस का पता लगाने और बुझाने की प्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी गयी.
एआइ एमएल का ही होगा आनेवाला दिन
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि आनेवाला दिन एआइ एमएल का ही होगा. उन्होंने कहा कि पढ़कर नंबर लाने के साथ-साथ इसकी उपयोगिता को बेहतर बनाया जा सकता है. जो छात्र इस कला में निपुणता हासिल करेेंगे, वह सर्वश्रेष्ट होंगे. इस अवसर पर समन्वयक डॉ संतोष रजवार, शिवनंदन राम, टीपीओ अनुभव चक्रवर्ती, डॉ राजू मांझी, डॉ कुणाल गुप्ता, डॉ अंजना, डॉ अर्चना, श्रुति मीरा साहू और पूजा गुप्ता मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।