झारखंड में फिर दिखेगा मानसून का रौद्र रूप, 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश, ये तीन दिन पड़ेंगे भारी
Extremely Heavy Rain Alert: झारखंड में फिर मानसून अपना रौद्र रूप दिखा सकता है. भारी बारिश का दौर दोबारा शुरू होनेवाला है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है. तीन दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया गया है.
By Guru Swarup Mishra | July 23, 2025 4:46 PM
Extremely Heavy Rain Alert: रांची-झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होनेवाला है. इस दौरान मानसून अपना रौद्र रूप दिखा सकता है. 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. 25, 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड के पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर 24 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
25 जुलाई को राज्य के दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिम भाग में कुछ जिलों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
कहीं-कहीं पर हो सकती है बहुत भारी बारिश
झारखंड के दक्षिण एवं मध्यवर्ती भागों में कुछ स्थानों पर 26 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी बारिश और कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के उत्तर-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है.
भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के दक्षिण-पश्चिमी भागों में 27 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के पश्चिमी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 28 जुलाई को भी कहीं-कहीं पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।