Ranchi News : चुटिया में जयकारे संग निकली फग डोल जतरा
Ranchi News : होली के दिन शनिवार को चुटिया में फग डोल जतरा निकाली गयी.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 16, 2025 11:42 PM
रांची. होली के दिन शनिवार को चुटिया में फग डोल जतरा निकाली गयी. गाजे-बाजे और भगवान के जयकारे के साथ यह यात्रा प्राचीन श्री राम मंदिर अपर चुटिया से शुरू हुई. सबसे पहले श्री राम मंदिर नीचे चुटिया, सरस्वती शिशु मंदिर व राधा-कृष्ण मंदिर महादेव मंडा से निकला डोल अपर चुटिया स्थित श्री राम मंदिर पहुंचा. जहां सभी भगवान का मिलन हुआ और उसके बाद वहां से डोल नीचे चुटिया स्थित महादेव मंडा के लिए रवाना हुआ. इससे पूर्व महंत गोकुल दास ने पूजा-अर्चना की. उसके बाद डोल निकाला गया. इसमें सभी डोल एक साथ शामिल हुए.
अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे भक्त
भक्त भगवान के जयकारे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे. जगह-जगह भक्तों की ओर से प्रभु की आरती उतारी गयी. महादेव मंडा पहुंचने पर सभी देवताओं की आरती की गयी. इसके बाद डोल वापस अपने-अपने मंदिर में लौट गये. मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. डोल जतरा में सत्यनारायण बाबा, पदमश्री मुकुंद नायक, कैलाश केसरी, अमित साहू, सिकंदर ठाकुर, अमन श्रीवास्तव, विक्रम साहू सहित कई गण्यमान्य लोग व काफी भक्त शामिल थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।