रांची. सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक और पेपर लीक से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में दर्ज दो अलग-अलग केस की जांच कर रही एसआइटी को नये तथ्य मिले हैं. एसआइटी को शुरुआती जांच में पेपर लीक होने से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले. जबकि, जांच में यह पता चला है कि पेपर लीक से संबंधित मोबाइल में जो फोटोग्राफी की गयी थी, वह बाद की है, लेकिन यह साबित करने के लिए कि गड़बड़ी ‘परीक्षा के दौरान’ और ‘परीक्षा से पहले’ हुई है, मोबाइल में टाइमलाइन चेंज कर फोटोग्राफी की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें