थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर कोको गांव निवासी जयपाल भगत (35) की गुरुवार को करंट से मौत हो गयी.
By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2025 10:01 PM
चान्हो.
थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर कोको गांव निवासी जयपाल भगत (35) की गुरुवार को करंट से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जयपाल भगत सुबह करीब आठ बजे रोपा रोपने की तैयारी को लेकर अपने खेत की ओर जा रहा था. इसी क्रम में वहां सिंचाई के लिए ले जाये गये करंट प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. परिजनों के अनुसार जयपाल भगत पिता स्व जौरा उरांव के दो बच्चे हैं. वह खेतीबारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत से उसकी पत्नी व बच्चों का रो-रोकर हाल-बेहाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।