FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024: अमेरिका के हाथों हार के बाद रो पड़ी न्यूजीलैंड की कैप्टन

मंगलवार को रांची में संयुक्त राज्य अमेरिका ने न्यूजीलैंड को हराकर एएफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड को इससे पहले भारत ने हराया था. लगातार दूसरी हार के बाद न्यूजीलैंड की खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे.

By AmleshNandan Sinha | January 16, 2024 8:07 PM
an image

मंगलवार को रांची में संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने से काफी मजबूत टीम न्यूजीलैंड को हराकर एएफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लगातार दूसरी हार के बाद न्यूजीलैंड की खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे. मीडिया से बात करते समय भी न्यूजीलैंड की कप्तान रो रही थी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्रकार के रिजल्ट की उम्मीद नहीं थी. कहीं न कहीं कमी रह गई, इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब भारत की जीत या हार पर टिकी है. अगर भारत अपना आखिरी मुकाबला इटली के खिलाफ जीत जाता है तो भारत सेमीफाइनल में चला जाएगा और न्यूजीलैंड बाहर हो जाएगा. पूल ए से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दो टीमें जर्मनी और जापान हैं. भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उसका मुकाबला जर्मनी से होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version