FIH Olympic Qualifiers 2024: भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों का पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई करने का सपना टूट गया. हार से निराश कप्तान सविता पुनिया ने कहा कि इस हार के बाद मेरे पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. शुक्रवार (19 जनवरी) को झारखंड की राजधानी रांची में खेले गए एफआईएच हॉकी क्वालिफायर मैच में जापान ने भारत की टीम को 1-0 से पराजित कर दिया. रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में FIH ओलिंपिक क्वालिफायर में तीसरे स्थान के लिए भारत और जापान के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें जापान ने भारत की टीम को 1-0 से पराजित कर दिया. इस हार के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम का पोरिस ओलिंपिक 2024 में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया. वहीं, भारत को हराकर जापान ने ओलिंपिक का टिकट पक्का कर लिया. मैच के 6ठे मिनट में ही जापान ने भारत के खिलाफ गोल दागकर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली. उराता काना के गोल की बराबरी करने में भारत की महिला खिलाड़ी नाकाम रहीं. इससे पहले गुरुवार को भारत की टीम ने जर्मनी को कड़ी टक्कर दी थी. ओलिंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जर्मनी के साथ ड्रॉ खेला था. हालांकि, पेनाल्टी शूटआउट में भारत की टीम 3-4 से हार गई थी.
संबंधित खबर
और खबरें