रांची. भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर देश में फाइलेरिया से प्रभावित सभी राज्यों में हर साल दो चरणों में 10 फरवरी और 10 अगस्त को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) यानी सभी लोगों के बीच दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. 10 अगस्त से नौ जिलों में लोगों को दवा खिलायी जायेगी. चतरा, गोड्डा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, जामताड़ा, पलामू, लातेहार व दुमका जिले में अभियान चलाया जायेगा. विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार, लिम्फेटिक फाइलेरिया (हाथी पांव) के उन्मूलन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अभियान के दौरान लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया जायेगा. यह निर्णय स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया. राज्यभर के 80 चिह्नित ब्लॉक में 1.27 करोड़ लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन, पीरामल हेल्थ व ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें