Ranchi news : 10 अगस्त से नौ जिलों में लोगों को दी जायेगी फाइलेरिया की दवा

स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया निर्णय. राज्यभर के 80 ब्लाॅक में 1.27 करोड़ लोगों को दवा खिलाने का रखा गया लक्ष्य.

By RAJIV KUMAR | July 24, 2025 12:10 AM
an image

रांची. भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर देश में फाइलेरिया से प्रभावित सभी राज्यों में हर साल दो चरणों में 10 फरवरी और 10 अगस्त को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) यानी सभी लोगों के बीच दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. 10 अगस्त से नौ जिलों में लोगों को दवा खिलायी जायेगी. चतरा, गोड्डा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, जामताड़ा, पलामू, लातेहार व दुमका जिले में अभियान चलाया जायेगा. विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार, लिम्फेटिक फाइलेरिया (हाथी पांव) के उन्मूलन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अभियान के दौरान लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया जायेगा. यह निर्णय स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया. राज्यभर के 80 चिह्नित ब्लॉक में 1.27 करोड़ लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन, पीरामल हेल्थ व ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version