मैक्लुस्कीगंज. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, मैक्लुस्कीगंज, लपरा शाखा में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से जेआरजीबी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार वर्मा उपस्थित थे. शिविर में आये ग्राहकों, महिला समूह व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला समूहों से जुड़ी महिलाएं खुद को सृजनात्मक रूप से स्वावलंबी बनायें, बैंक आपको हर तरह से सहयोग करेगा. शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, ऋण आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार साहू, कार्यालय सहायक पवन खलखो, अरुण कुमार गुप्ता, पवन ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें