एक लाख की लूट व मारपीट को लेकर प्राथमिकी

कडरु कॉलोनी निवासी चिराग (23) ने मारपीट और लूट की प्राथमिकी मंगलवार को जगरनाथपुर थाने में दर्ज करायी है.

By DHARMENDRA GIRI | July 8, 2025 9:42 PM
an image

हटिया.

कडरु कॉलोनी निवासी चिराग (23) ने मारपीट और लूट की प्राथमिकी मंगलवार को जगरनाथपुर थाने में दर्ज करायी है. चिराग ने बताया कि उसकी दोस्त श्रेया वर्मा ने शाम चार बजे फोन कर बताया कि वह अपने दो दोस्तों राजीव सिंह और अंकित सिंह के साथ रथ मेला घूमने जा रही है. दोनों युवक तुपुदाना, रांची के रहने वाले हैं. शाम आठ बजे श्रेया ने चिराग को कॉल कर बताया कि दोनों युवक उसे जबरन रिंग रोड स्थित मेहता बार लेकर गये और जबरदस्ती शराब पिलायी. फिर उसे घर नहीं छोड़कर, बिरसा चौक स्थित रॉयल होटल के सामने ले गये. जहां चिराग ने लड़की देखा. वहीं थोड़ी दूरी पर दोनों युवक खड़े मिले. चिराग को देखते ही दोनों युवकों ने गाली-गलौज की व जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. जिससे वह घायल होकर गिर गया. इसी दौरान दोनों युवकों ने चिराग से सोने की चेन व मोबाइल छीनकर सिम निकाल ली. पॉकेट से एक लाख रुपये भी लूट लिये. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर चिराग की जान बचायी. इसके बाद चिराग ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी. पिता उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. चिराग ने पुलिस से राजीव सिंह और अंकित सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version