Fire in Ranchi: कोकर की फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हुआ आसमान

Fire in Ranchi: कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आज रविवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भयानक है कि आसमान काले धुएं के गुब्बार से ढंक गया.

By Dipali Kumari | May 25, 2025 6:02 PM
feature

Fire in Ranchi| अजय दयाल : राजधानी रांची के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में आज रविवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भयानक है कि आसमान काले धुएं के गुब्बार से ढंक गया. अग्निशमन विभाग की 7-8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जतायी जा रही है.

70 से 80 लाख के नुकसान का अनुमान

फैक्ट्री के संचालक गुरबचन सिंह ने बताया कि इस आगलगी की घटना में 70 से 80 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है. आज रविवार होने के कारण फैक्ट्री में कोई मजदूर नहीं था, जिससे किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि जब आग लगी तब 2 मजदूर फैक्ट्री के अंदर थे, लेकिन समय रहते दोनों बाहर निकल आयें.

इसे भी पढ़ें

फिल्ममेकर लाल विजय शाह देव कोरोना से संक्रमित, झारखंड का पहला मामला

Rath Yatra: ढाई सौ साल पुरानी परंपरा के साथ निकलेगी रथ यात्रा, इस बार नए रथ पर सवार होंगे प्रभु जगन्नाथ

Viral Video: क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर सदमे में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version