साहिबगंज में लकड़ी के मिल में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, आसपास के घर भी प्रभावित

Fire In Sahibganj: साहिबगंज में एक लकड़ी के मिल में आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने की स्पष्ट वजह का पता नहीं लगाया जा सका. फिलहाल घटना की स्पष्ट वजह का पता नहीं लगाया जा सका है.

By Sameer Oraon | April 3, 2025 9:42 AM
an image

साहिबगंज, दीप सिंह: राजमहल शहर के महाजनटोली स्थित गौतम शॉ नामक लकड़ी मिल में गुरुवार की अहले सुबह भीषण आग लगी. इस घटना में पूरा लकड़ी मिल जलकर खाक हो गया. अगलगी की घटना के कारण लाखों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि इसका सटीक आकलन नहीं किया जा सका है. आग लगने के लगभग आधे घंटे बाद अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि एक वाहन से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस वजह से दमकल में वह अग्रिशमन वाहन फिर से पानी भरने सब स्टेशन गया.

आग लगने से तीन से चार घर भी हुए प्रभावित

थोड़ी देर बाद नगर पंचायत का पानी टैंकर और साहिबगंज से एक अतिरिक्त अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गयी. स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने छतों से पानी डालकर भीषण आग को बुझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के तीन से चार घर भी प्रभावित हुई, हालांकि आसपास के लोगों के सूझबूझ की वजह कारण बड़ा हादसा नहीं हो पाया. लकड़ी मिल के मालिक के मुताबिक मिल में विद्युत कनेक्शन नहीं है. ऐसे में शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकता है. समाचार लिखे जाने तक आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी थी.

Also Read: कांग्रेस में जिला अध्यक्षों का बढ़ेगा पावर, पार्टी आलाकमान ने बनाया प्लान, कल दिल्ली में बुलायी गयी बैठक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version