मूलभूत सुविधाओं से वंचित है मछुआरों का परिवार

वर्तमान औद्योगिक क्रांति के युग में भी खलारी के सोनाडुबी नदी के दो किनारों पर बसे मछुआरों का परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.

By DINESH PANDEY | June 13, 2025 6:48 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

वर्तमान औद्योगिक क्रांति के युग में भी खलारी के सोनाडुबी नदी के दो किनारों पर बसे मछुआरों का परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. 20 घरों में बसे मछुआरों का परिवार रोजी-रोटी के लिए खलारी के जेहलीटांड़ स्थित सोनाडुबी नदी के किनारे बसा है. लगभग 60 के दशक में मछुआरों की टोली मछली मारने के लिए सोनाडुबी नदी किनारे नायक बस्ती और उर्सुलाइन स्कूल स्थित लगभग 50 घर मछुआधौड़ा में बसे. मछलियों का रोजगार करनेवाले मछुआरों की स्थिति वर्तमान में काफी दयनीय हो गयी है. दामोदर नदी और सोनाडुबी नदी में दो दशक पूर्व जल प्राणियों का वास था. परंतु आज पर्यावरण दूषित होने के कारण उक्त नदियों से मछलियों के साथ अन्य जल प्राणियों का अस्तित्व मिट-सा गया है. नदियाें का पानी दूषित होने व मछलियों का नहीं पनपने के कारण मछुआरों का रोजगार लगभग खत्म हो गया है. जिसके कारण नायक बस्ती के मछुआरों का दो वक्त की रोटी जुटाना पाना भी मुश्किल हो रहा है.

सरकारी योजनाओं से वंचित है नायक बस्ती :

दिहाड़ी से कर रहे गुजारा :

नायक बस्ती के लालजीत नायक, शुक्रमणि देवी, बॉबी देवी, बसंती देवी, मंजू देवी, श्यामजीत नायक, विजय नायक, श्रवण नायक, कपिल देव नायक, देवंती देवी सहित अन्य ने बताया कि बस्ती के आधे लोग मछलियों से जीविकोपार्जन कर रहे हैं. जबकि आधे लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. बताया कि पहले की भांति अब नदी तालाब में मछली नहीं मिलते हैं. नदी में मछली नहीं पनप रहे हैं. ऐसे में दूर-दराज क्षेत्र के राय, बचरा, पिपरवार क्षेत्र के नदी, तालाब व बंद खदान आदि जगहों में जाल से मछली पकड़ते हैं और उसे बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं.

गाडवॉल, जलमीनार व सड़क की मांग :

13 खलारी01:- मूलभूत सुविधाओं की मांग करते सोनाडुबी नदी किनारे नायक बस्ती के मछुआरे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version