छापा. लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम से मिली सूचना पर कार्रवाई रांची : लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम से मिली सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्कर गिरोह के पांच युवकों को मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के पास से गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान इनके पास से करीब 8.59 ग्राम ब्राउन शुगर, सात मोबाइल, तीन बाइक और 60,050 रुपये बरामद किये गये. पूछताछ में आरोपियों ने ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की. इस संबंध में लालपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. गिरफ्तार आरोपियों में सुजीत कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह (35 वर्ष, मूल निवासी चतरा, वर्तमान में कडरू, रांची), संजीव कुमार सिंह ( हरमू रोड), विकास कुमार उर्फ विक्की ( टैगोर हिल रोड), अभिषेक सिंह ( सरना कॉलोनी, बरियातू), श्रवण गोप ( लोधमा तेतरटोली, एयरपोर्ट थाना, रांची) शामिल हैं. संजीव पर सुखदेवनगर थाना में दो तथा विकास कुमार पर लोअर बाजार थाना में ब्राउन शुगर तस्करी का मामला दर्ज है. पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे के बड़े सरगना की तलाश में जुटी है. तस्करों की गिरफ्तारी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय तथा सिटी डीएसपी केवी रमन सहित कई थाना प्रभारी व उनकी टीम शामिल थी.
संबंधित खबर
और खबरें