Ranchi news : सरकारी आवास में चोरी के आरोप में पांच गिरफ्तार

दीनदयाल नगर के एक सरकारी आवास में पुलिस ने मारा छापा

By DEEPESH KUMAR | July 12, 2025 7:45 PM
an image

दीनदयाल नगर के एक सरकारी आवास में पुलिस ने मारा छापा : चोरी का सामान खरीदने के आरोप में कबाड़ी दुकान का संचालन भी गिरफ्तार : चोरी के कई सामान बरामद, पूर्व में भी जेल जा चुके हैं गिरफ्तार आरोपी रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने दीनदयाल नगर आइएएस क्लब के बगल में खाली पड़े सरकारी आवास में घुसकर सामान चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वही चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक कबाड़ी दुकानदार को भी पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में किशोरगंज वाल्मीकि नगर निवासी अक्षय राम, हेहल मुड़ला पहाड़ के समीप रहने वाले पिंटू कुमार, इमली चौक हरमू निवासी सैफ अंसारी, हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी राज विश्वकर्मा और विद्यानगर निवासी कबाड़ी दुकान का संचालक वीरेंद्र साव का नाम शामिल है. इनके खिलाफ मोरहाबादी टीओपी प्रभारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच के क्रम में चोरी के कई सामान बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सरकारी आवास में चार लोग चोरी करने के उद्देश्य से घुसे हैं. इसी सूचना पर पुलिस पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में ले लिया. जांच के क्रम में पुलिस ने देखा कि कमरे की वायरिंग के तार, एल्युमिनियम की खिड़की और दरवाजा टूटे हुए है. सामान के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी के उद्देश्य से उक्त सामान को उखाड़कर रखा था. चारों ने पुलिस को बताया कि इससे पूर्व भी उनलाेगों ने कई बार उक्त आवास से सामान की चोरी की है, जिसे बेच दिया है. चोरी के आरोप में पहले भी वे जेल जा चुके हैं. पूछताछ में यह भी बताया कि वे पूर्व में चोरी का सामान मुक्तिधाम के समीप स्थित वीरेंद्र साव की कबाड़ी दुकान में बेच चुके हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कबाड़ी दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया. यहां से पुलिस ने चोरी के बर्तन और घर में प्रयोग होने वाले कई सामान बरामद किये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version