तीन घंटे कक्षा में फंसी रही पांच वर्षीय छात्रा, ग्रामीणों में रोष
राजकीय मध्य विद्यालय बरहे में शिक्षकों की लापरवाही के कारण शुक्रवार को छुट्टी के बाद पांच साल की एक छात्रा निशिता कुमारी कक्षा में ही तीन घंटे तक बंद रही
By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2025 8:40 PM
प्रतिनिधि, चान्हो.
राजकीय मध्य विद्यालय बरहे में शिक्षकों की लापरवाही के कारण शुक्रवार को छुट्टी के बाद पांच साल की एक छात्रा निशिता कुमारी कक्षा में ही तीन घंटे तक बंद रही. बताया गया कि छात्रा के बाहर निकलने से पहले ही शिक्षकों ने कक्षा में ताला बंद करा दिया था. छात्रा के पिता मुनेश गोप के अनुसार निशिता उक्त स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती है. दोपहर तीन बजे छुट्टी होने के बाद काफी देर बाद जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोगों को चिंता हुई. सभी उसकी खोजबीन करने लगे. करीब तीन घंटे तक उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में एक ग्रामीण ने स्कूल के निकट ही बांध कर रखे बकरी को लाने गये तो उन्होंने स्कूल के कमरे से बच्ची के सिसकने की आवाज सुनी. उसने आवाज लगायी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने किसी तरह खिड़की खोलकर कक्षा के अंदर देखा तो बच्ची वहां सुस्त पड़ी हुई थी. परिजनों का कहना है कि समय रहते कक्षा के अंदर बंद निशिता का पता नहीं चलता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
क्या कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक :
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन :
कक्षा में पांच वर्ष की छात्रा को बंद कर शिक्षकों के चले जाने का मामला शनिवार को तुल पकड़ लिया. मामले को लेकर अभिभावक व ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में अपना विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के सीआरपी को शिक्षकों की लापरवाही के विरोध में उपायुक्त के नाम का एक ज्ञापन देकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गना उरांव को बर्खास्त करने की मांग की. ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को फोन कर स्कूल आने को कहा था. श्री उरांव ने जब आने से मना किया तो स्कूल की खिड़की तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला गया. निशिता के पिता मुनेश गोप ने बताया कि श्री उरांव मामले को तुल नहीं देने के एवज में 5000 रुपये देने का लालच दिया था.
चान्हो 1 व 2, विरोध प्रदर्शन करते व ज्ञापन देते ग्रामीण.
राजकीय मध्य विद्यालय बरहे में शिक्षकों की लापरवाही
छुट्टी के बाद क्लास में ताला बंद कर चले गये थे शिक्षक
स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने की मांग
ग्रामीणों ने सीआरपी को उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।