Flash Charging Bus For Jharkhand: झारखंड की राजधानी रंची देश के बड़े और विकसित शहरों में शुमार होगी. यहां फ्लैशचार्जिंग इलेक्ट्रिक बसें चलेगी. एक बस में 135 लोगों के बैठने की जगह होगी और इसका किराया डीजल बस की तुलना में 30 फीसदी कम होगा. यह घोषणा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार 3 जुलाई 2025 की शाम को रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद की.
केबल कार और फैनीकुलर रेलवे की बात करते हैं गडकरी
नितिन गडकरी ने एटीसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह देश में केबल कार और फैनीकुलर रेलवे की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि नागपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फ्लैशचार्जिंग बस की शुरुआत की जा रही है. इसका टेंडर मंजूर कर लिया गया है. अगर बस का ट्रायल नागपुर में सफल रहता है, तो उसके बाद झारखंड में भी इस बस को चलाया जायेगा.
फ्लैशचार्जिंग बस में विमान जैसी सुविधा, किराया होगा कम
नितिन गडकरी ने कहा कि इस बस में विमान जैसी आरामदायक सीटें होंगी. बस में टीवी लगे होंगे. विमान जैसी सुविधाओं के बावजूद इसका किराया डीजल बस से 30 प्रतिशत कम होगा. उन्होंने कहा कि संजय सेठ जी का आग्रह है कि रांची में भी फ्लैशचार्जिंग बसें चलें. गडकरी ने कहा कि संजय सेठ के आग्रह पर वह आश्वसन देते हैं कि नागपुर के बाद रांची में फ्लैशचार्जिंग बसें चलाने की मंजूरी देंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या है फ्लैश चार्जिंग बस
यह एक इलेक्ट्रिक बस है, जो बहुत कम समय में चार्ज हो जाती है. महज 30 सेकेंड की चार्जिंग में बस चलने के लिए तैयार हो जाती है. अभी नागपुर में इसका ट्रायल होने वाला है. नागपुर में अगर यह बस सफल हो जाती है, तो उसके बाद रांची को भी ऐसी ही बसें मिलेंगी और लोग आरामदायक सवारी कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें
नितिन गडकरी ने रांची को दी रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात, जाम और प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
बोकारो और धनबाद में बदलने वाला है मौसम, 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट
श्री ज्वेलर्स फायरिंग केस : उत्तम यादव गिरोह के 9 गुर्गे गिरफ्तार, पुलिस ने रस्सी से बांधकर शहर में घुमाया
नितिन गडकरी को गढ़वा से आना था रांची, क्यों चले गये गया?