Education News : इकोनॉमिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड की हुई पहली बैठक, नयी कमेटी का गठन

रांची विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में इकोनॉमिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के नाम से गठित कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक रविवार को हुई. बैठक में संघ की कार्यकारिणी समिति को मूर्त रूप दिया गया.

By PRADEEP JAISWAL | May 18, 2025 9:23 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में इकोनॉमिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के नाम से गठित कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक रविवार को हुई. बैठक में संघ की कार्यकारिणी समिति को मूर्त रूप दिया गया. साथ ही मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन एवं उसके रूल्स एवं रेग्युलेशन को अंतिम रूप दिया गया. प्रो इंद्रजीत साहू को अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी. वहीं, डॉ अमिताभ मुखर्जी व डॉ अम्लेंदु शेखर मित्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया. जबकि, डॉ रंजना श्रीवास्तव महासचिव बनाये गये हैं. डॉ प्रकाश चंद्र देवघरिया को संपादक, डॉ दिलीप प्रसाद को कोषाध्यक्ष, डॉ धीरज व डॉ नीतेश राज को संयुक्त सचिव की जिम्मेवारी दी गयी है. इसके अलावा कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में डॉ वंदना रॉय, डॉ सजल मुखर्जी, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ अमर कुमार चौधरी डॉ रेखा झा, डॉ बारला, डॉ किश्वर आरा, डॉ अंतरा, डॉ सुहिता, डॉ रत्ना शामिल हैं. बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ शिशिर चौधरी, डॉ नीलू, डॉ कल्पना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. संघ का उद्देश्य अर्थशास्त्र एवं संबद्ध विषयों की शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना है. इन विषयों पर सम्मेलन एवं कार्यशालाओं को संयोजित कर एवं पत्रिका प्रकाशित कर क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों का मार्गदर्शन किया जायेगा. साथ ही शोध को नए आयाम भी दिए जाएंगे. बैठक में 25 सदस्य शामिल हुए. इनमें से 10 सदस्य गूगल मीट के माध्यम से जुड़े.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version