Political News : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल आज आयेंगे
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल सोमवार को रांची आयेंगे. वह जशपुर से सड़क मार्ग से राजधानी पहुंचेंगे. इसके बाद वह एयरपोर्ट जायेंगे.
By PRADEEP JAISWAL | March 16, 2025 7:13 PM
रांची (वरीय संवाददाता). छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल सोमवार को रांची आयेंगे. वह जशपुर से सड़क मार्ग से राजधानी पहुंचेंगे. इसके बाद वह एयरपोर्ट जायेंगे. श्री बघेल सोमवार को ही दिल्ली लौट जायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि इस क्रम में वह प्रदेश के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
हर घटना पर सांप्रदायिकता जहर घोलते हैं बाबूलाल : कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि सांप्रदायिकता का जहर घोल कर भाजपा की जड़ें मजबूत करना चाहते हैं, जिसमें वह सफल नहीं हो पा रहे हैं. गिरिडीह की घटना उपद्रवियों द्वारा अंजाम दी गयी थी. इसे किसी भी धर्म या समुदाय विशेष से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. बल्कि घटना में जो लोग शामिल थे, उनके खिलाफ कार्रवाई पर बल देना चाहिए. इसके विपरीत श्री मरांंडी एक सामाजिक नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. गिरिडीह की घटना को लेकर भाजपा पूरे राज्य में अशांति का वातावरण बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने तेजी के साथ दोषियों पर कार्रवाई करते हुए किसी अनहोनी को टाल दिया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल जिस प्राथमिकी का हवाला दे रहे हैं, उन्हें उसे पूरी तरह से पढ़ना चाहिए. प्राथमिकी में किसी वर्ग-धर्म और समुदाय विशेष के लोगों को निशाना नहीं बनाकर घटनास्थल के साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई हो रही है. सरकार जांच कर दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. श्री मरांडी को अपनी विभाजनकारी सोच को दूर कर झारखंड के विकास और उन्नति के बारे में सरकार के समक्ष सकारात्मक विचार और योजनाएं रखनी चाहिए. बीजेपी झारखंड की राजनीति में फिलहाल हाशिये पर है, उसे मजबूत करने के लिए जनता को सांप्रदायिक आग में झोंकने की कोशिश करने से भाजपा को बचना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।