सदर अस्पताल मेें चार बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट 15 जुलाई से
सदर अस्पताल मेें चार बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट 15 जुलाई से
By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2020 12:05 AM
रांची : सदर अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) 15 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार जून के अंत तक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जुलाई के प्रथम सप्ताह में सीसीयू के लिए चिह्नित जगह में मशीन व अन्य उपकरण लगा दिये जायेंगे. मशीन का इंस्टालेशन का काम भी पूरा हो जायेगा.
कंपनी का कहना है कि निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही मशीन उपलब्ध करा दी जायेगी. वहीं सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद का कहना है कि अस्पताल में पांच से सात एनेस्थेटिक हैं, जो क्रिटिकल केयर यूनिट का संचालन करने मेंं सक्षम है. मेडिसिन विभाग के डॉक्टर भी अस्पताल में पदस्थापित हैं, जो गंभीर मरीजों को सीसीयू में भर्ती कर इलाज करने में एनेस्थेटिक का सहयोग करेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।