ग्रामीणों ने चार चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सत्यारी टोली में बुधवार देर रात एक बजे चोरी की नीयत से छह चोर एक घर में घुस गये.

By DHARMENDRA GIRI | June 6, 2025 10:02 PM
an image

हटिया.

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सत्यारी टोली में बुधवार देर रात एक बजे चोरी की नीयत से छह चोर एक घर में घुस गये. इनमें से चार को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. दो चोर भागने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार राम प्रकाश टोप्पो के घर में छह-सात लोग घुस गये. खटपट की आवाज से राम प्रकाश की नींद खुल गयी. उन्होंने शोर मचाया तो चोरों ने उन्हें पकड़ लिया और पीटाई कर दी. घर के अंदर बने कुएं में डूबोने की कोशिश की. इसी दौरान मोहल्ले के लोग जुट गये, जिसे देख चोर भागने लगे. ग्रामीणों ने पीछा कर कमलेश चौहान (21), पंकज डोम (30), विजय कुमार (32) व ज्ञान सिंह (45) को पकड़ लिया. वे रतलाम, चितौड़गढ़ और धनबाद के रहनेवाले हैं. भागे हुए दो चोरों के नाम माडू चौहान (23) व करण चौहान (22) बताये गये. ये रतलाम और हजारीबाग के रहनेवाले हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version