रांची. आरटीजीएफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नामक कूरियर कंपनी का राजधानी में फ्रेंचाइजी खोलने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में विवेक कुमार आर्य की शिकायत पर लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया गया है. इसमें ठगी का आरोप अशोक जायसवाल, अमन कुमार गुप्ता, धीरज कुमार शाही पर है. शिकायतकर्ता के अनुसार 50 हजार रुपये में फ्रेंचाइजी देने की बात हुई थी. इसके एवज में 25 हजार रुपये का चेक अग्रिम के रूप में दिया गया था. लेकिन कंपनी द्वारा पूरे कागजात उपलब्ध नहीं करने की वजह से एकरारनामा नहीं हुआ. इसके बाद पैसा मांगने पर पैसा भी वापस नहीं किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें