रांची. चिकित्सकीय मदद के नाम पर एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नीलरतन स्ट्रीट, अपर बाजार निवासी पौराणिक सतानंद शर्मा ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि गौशाला के पास दिगंबर जैन भवन के सामने एक मकान में मां भवानी धार्मिक यात्रा कराने का काम राजन प्रसाद केसरी करता था. वे पूर्व में उसके साथ तीर्थ यात्रा पर दो बार गये थे. उसने जून 2025 के दूसरे सप्ताह में यात्रा कराने की बात कही और बताया कि अभी अस्पताल में हूूं, 30 हजार रुपये की जरूरत है. उन्होंने ऑनलाइन उसे उक्त राशि ट्रांसफर कर दी. बाद में जब उसके ठिकाने पर गये, तब पता चला कि वे यहां से फरार हो गये हैं. वहां पर सिलाई की दुकान चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें