Free Electricity: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, झारखंड में जारी रहेगी फ्री बिजली

Free Electricity : झारखंड के लोगों को मुफ्त बिजली बिल योजना का लाभ मिलता रहेगा. झारखंड सरकार ने विधानसभा में अनूपूरक बजट में ऊर्जा विभाग को जरूरी बजट दे दिया है.

By Kunal Kishore | December 12, 2024 10:52 AM
an image

Free Electricity : झारखंड के लोगों के लिए हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिजली माफी योजना जारी रहेगी. जी हां, विधानसभा में अनूपूरक बजट पेश किया गया है जिसमें ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है.

वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पेश किया बजट

झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शीतकालीन सत्र में 11697.92 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें सबसे अधिक मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ रुपये का प्रवाधान किया गया है. उसके बाद ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपये दिया गया.

क्या है बिजली बिल माफी योजना ?

हेमंत सोरेन सरकार की बिजली बिल माफी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को कोई भी राशि नहीं देनी होगी. इस योजना से करीब 41 लाख उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है. मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी नहीं देना होगा.

जो 200 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करेंगे उन्हें कितने पैसे लगेंगे

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि जो उपभोक्ता 200 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करेगा उनका क्या होगा. उन्हें पहले की ही तरह सब्सिडी मिलती रहेगी. 200 से 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों को 2.05 प्रति यूनिट के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी. वहीं 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले को 6.65 प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देने होंगे.  

Also Read: 5G के जमाने में झारनेट की धीमी रफ्तार, पाकुड़ में काम बाधित, विधायक ने सीएम हेमंत के सामने रखी समस्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version