रांची. कैथोलिक प्रचारकों के लिए एसडीसी सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का समापन हो गया. शनिवार की सुबह में सेमिनार की शुरुआत आर्चबिशप विंसेंट आईंद ने मिस्सा से की. इस दौरान अपने उपदेश में उन्होंने कहा कि ईश्वर हम सबको जानता और समझता है. हमें उसकी महानता और एहसास को पहचानना चाहिए और उससे जुड़कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए. जमशेदपुर से आये फादर वलेरियन लोबो ने कहा कि यह जुबली वर्ष हमें सिखाता है कि हर परिवार का आध्यात्मिक नवीनीकरण हो. साथ ही आपसी तालमेल और संबंध में सुधार करने की भावना आये. हम एक-दूसरे की गलतियों को माफ करें. एकजुटता के साथ आगे बढ़ें और समाज के निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दें.
संबंधित खबर
और खबरें