गांडेय उपचुनाव को लेकर कल्पना सोरेन चला रही जनसंपर्क अभियान, कहा- हेमंत सोरेन की कमी पूरा करना मेरी जिम्मेदारी

गांडेय उपचुनाव को लेकर कल्पना सोरेन लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में उन्होंने मीडिया से बीतचीत कर कहा कि हेमंत सोरेन की कमी पूरा उनकी जिम्मेदारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2024 9:14 AM
an image

गिरिडीह : गांडेय से विधानसभा उपचुनाव की झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा है कि 31 जनवरी (जब हेमंत सोरेन को इडी ने गिरफ्तार किया था) के बाद स्थिति काफी बदल गयी. उसके बाद हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता तनाव में थे कि आगे क्या होगा? कार्यकर्ताओं ने मुझसे आगे आने का आग्रह किया. अपने नेता के प्रति उनका प्यार देख कर मैंने सोचा कि जब तक हेमंत जी वापस नहीं आ जाते, तब तक इस कमी को पूरा करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है. और मैं राजनीति में आयी. कल्पना ने गिरिडीह में मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही.

कल्पना ने कहा : मैं हेमंत सोरेन से जेल में सप्ताह में एक बार मिलती हूं, लेकिन वह एक मुलाकात मनोबल बढ़ाने और ताकत देने के लिए पर्याप्त है. यह चुनाव एक लड़ाई है. एक प्रतियोगिता है, जिसमें हमें झारखंड को विकास की राह पर आगे ले जाना है. भाजपा द्वारा कल्पना सोरेन पर सरकार चलाने का आरोप लगाया गया है, इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी ने झूठ फैलाने का ठेका ले लिया है. ये जुमलेबाज सरकार सिर्फ झूठ बोलना जानती है. जब वे 2014 में चुनाव जीते, तो उन्होंने इतने बड़े-बड़े वादे किये, लेकिन वे सब भूल गये और झारखंड के बारे में सोचने की जहमत नहीं उठायी.

संवैधानिक संस्थाएं भाजपा शासित राज्यों में क्यों नहीं :

श्रीमती सोरेन ने कहा कि मैं कहूंगी कि जिस तरह से सभी संवैधानिक संस्थाएं आज चल रही हैं. वे केवल उन राज्यों में ही क्यों काम करती हैं, जो भाजपा शासित नहीं है? अगर वे बीजेपी शासित राज्यों में कोई कार्रवाई करते हैं, तो उसे जल्द ही रोक दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के मामले में कोई सबूत नहीं है, कोई तथ्य नहीं है, यह पूरी तरह से साजिश का हिस्सा है.

Also Read: जमशेदपुर और मानगो में वैकल्पिक बिजली स्रोत से जुड़ेगा, जल्द विशेष परिस्थिति में रहेगी बिजली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version