पीड़िता को घर से लेकर गये थे आरोपी
घटना के संबंध में बताया गया कि आरोपी पीड़िता को घर से लेकर गये थे. तमाड़ के डेरो का रहने वाला मुकेश महतो और दीनबंधु महतो रात करीब नौ बजे पीड़िता के घर पहुंचे. आरोपियों ने पीड़िता को बुंडू मे आयोजित नवरात्र घूमने की बात कही. फिर बहाना बनाकर अपने साथ ले गये. इसके बाद आरोपी युवती को बुंडू स्थित नरेश महतो के किराये के मकान पर ले गये. यहां तीनों युवकों ने रात भर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ें मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर सरकार सख्त, इन महिलाओं को लौटानी होगी राशि
तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल
इधर, जब देर रात तक युवती घर नही पहुंची, तो परेशान परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन पूरी रात ढूंढ़ने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल सका. सुबह जब युवती घर पहुंची, तब उसने घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी. घटना के बारे में पता लगते ही परिजनों ने थाना में आकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया गया. प्राथमिकी दर्ज होते ही तमाड़ पुलिस एक्शन में आ गयी. पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच और छानबीन की. इसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपियों- नरेश महतो, मुकेश महतो और दीनबंधु महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड की मिट्टी में आज भी जिंदा है भगवान बुद्ध की गूंज, जुड़ा है खास नाता
झारखंड में है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ, तंत्र साधना के लिए है प्रसिद्ध
ऑपरेशन सिंदूर में मिली गहरी चोट को पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी- चंपाई सोरेन
सावधान! ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों का गैस कनेक्शन हो सकता है ब्लॉक, 3 लाख से अधिक उपभोक्ता होंगे परेशान