रांची. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल इकाई रांची के महासचिव अनिल खलखो का सोमवार को निधन हो गया. इससे दक्षिण छोटानागपुर शिक्षक समाज मर्माहत है. संघ की ओर से कहा गया कि श्री खलखो कर्मठ प्रखर के नेतृत्वकर्ता थे. अंतिम संस्कार इटकी में किया गया. इस दौरान संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, बिजेंद्र कुमार चौबे, राकेश कुमार, अजय कुमार, अजय ज्ञानी, सलीम सहाय तिग्गा, शंकर खलखो, अशोक मंगल, शांतिमुनि, विकास भूषण, कंचन टोप्पो, कल्याणी, अबीला तिर्की आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें