थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुनर्वास गांव में शुक्रवार रात करंट लगने से सकलदीप मल्लहार की बेटी बुच्ची कुमारी (12) की मौत हो गयी.
By JITENDRA RANA | August 2, 2025 6:24 PM
पिपरवार. थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुनर्वास गांव में शुक्रवार रात करंट लगने से सकलदीप मल्लहार की बेटी बुच्ची कुमारी (12) की मौत हो गयी. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. बाद में पता चलने के बाद परिजन बच्ची को लेकर बचरा अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बच्ची का पैतृक घर बड़कागांव में है. लेकिन मृतका काफी दिनों से चिरैयाटांड़ में अपने चाचा टार्जन मल्लाहार के यहां रह रही थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर की दीवार पर बिजली के तार काफी जर्जर थे. तार कई जगहों पर कटा हुआ था. आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि बच्ची ने गलती से तार को छू दिया होगा. परिजन रात में ही शव को अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल से ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।