Girl Student Kidnapped for Ransom: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली फ्लाइओवर के पास से अगवा स्कूली छात्रा को रांची और रामगढ़ पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कुजू से सुरक्षित बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक आरोपी नाबालिग है. तीन अन्य आरोपियों में रूद्रांशु विश्वकर्मा, ऋषभ वर्मन, विकास का नाम शामिल है. पुलिस ने घटना के दौरान प्रयुक्त कार, एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो गोली, एक खोखा, दो स्मार्टफोन, 5200 रुपये नकद बरामद किया है. यह जानकारी बुधवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी सह डीआइजी चंदन कुमार सिन्हा ने दी.
10 जिलों में 90 से अधिक जगहों पर हुई चेकिंग
उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह 8:30 बजे सिरमटोली फ्लाइओवर से टोटो पर सवार एक स्कूली छात्रा को एक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. अपहरण के दौरान आरोपी फायरिंग करते हुए मेकॉन चौक की तरफ भागे हैं. सूचना पर पुलिस टीम गठित करते हुए पूरे जिले की नाकाबंदी के साथ पड़ोसी जिलों में बरामदगी हेतु सघन चेकिंग हेतु सूचित किया गया. राज्य के 10 जिलों में 90 से अधिक स्थानों पर चेकिंग की गयी.
रामगढ़ पुलिस की मदद से बच्ची सकुशल बरामद
पुलिस की दबिश के चलते रामगढ़ पुलिस के सहयोग से कुजू ओपी क्षेत्र में अपहृता को सकुशल बरामद किया गया, लेकिन अपराधी वाहन सहित वहां से चकमा देकर फरार हो गये. इसी बीच पुलिस की आठ टीमों ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को ट्रैक किया घटना से महज 12 घंटे के अंदर अपहरण में शामिल चारों अपराधी एवं एक सहयोगी गिरफ्तार हो गया है. पांच आरोपी नंबर प्लेट बदलने में शामिल रहा था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस को गुमराह करने के लिए किये इतने काम
एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल चारों अपराधी ने अपना छद्म नाम अपराध के दौरान रखा था, ताकि पीड़ित पक्ष को या पुलिस को असली अपराधी का नाम पता नहीं चल पाये. अपहरण की घटना में प्रयुक्त कार का नंबर प्लेट बदलकर उसमें स्कूटी का नंबर प्लेट लगा दिया गया था. अपहरण में प्रयुक्त कार किराये पर लिया गया था. तीन दिन से अपहरण के लिए रेकी की जा रही थी. अपराधियों ने अपना छदम नाम हसबुल्ला, सुनील, बिट्टू और प्रीतम रखा था.
- पुलिस को गुमराह करने के लिए कार पर लगाया स्कूटी का नंबर
- पुलिस की दबिश के कारण बच्ची को रास्ते में छोड़ कर भागे आरोपी
- छात्रा की तलाश के लिए 10 जिलों के 90 स्थानों पर एक साथ शुरू हुई थी चेकिंग
- रामगढ़ पुलिस ने अपहृत छात्रा को सकुशल रांची पुलिस को सौंपा
- मांडू थाना प्रभारी की तत्परता से बरामद हुई अपहृत छात्रा
- अपहृत छात्रा को पटना ले जाने की फिराक में थे अपहरणकर्ता
10 लाख रुपए फिरौती के लिए किया था अपहरण
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस ने को बताया कि उनके द्वारा छात्रा का अपहरण 10 लाख रुपये फिरौती के लिए किया गया था. लेकिन छात्रा के पिता अगर 10 लाख में पांच लाख रुपये भी देने को तैयार हो जाते, तब वे छात्रा को मुक्त कर देते. सभी आरोपी छात्रा को लेकर बिहार भागने की फिराक में थे. मुख्य साजिशकर्ता रुद्रांशु विश्वकर्मा एक जिम ट्रेनर है और वह कर्ज उतारने के लिए फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाया था. यह आरोपी नाबालिग छात्रा के पड़ोस का रहने वाला है.
अपहरण के दौरान ऋषभ बर्मन ने चलायी थी गोली
आरोपी जहां पेटिंग सिखाने के लिए जाता था, वहां छात्रा भी पेटिंग सीखने के लिए जाती थी. आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिये नाबालिग के बारे पूरी जानकारी एकत्र की और फिर नाबालिग के अपहरण की योजना तैयार की. अपहरण के दौरान गोली चलाने वाला अपराधी ऋषभ बर्मन था. रांची पुलिस इस मामले उस व्यक्ति को भी गोपनीय रूप से सम्मानित करेगी जिसने घटना के वक्त अपराधियों के द्वारा उपयोग की गई गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को बताया था. अपहरण की घटना के दौरान टोटो में धक्का मारा गया था. घटना के दौरान टोटो में छात्रा के साथ स्कूल की अन्य छात्रा भी सवार थी.
एनकाउंटर के डर से छात्रा को अपराधियों ने किया था मुक्त
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने घटना की सूचना मिलने के बाद एनएच 33 पर पड़नेवाले सभी थाना व ओपी के प्रभारियों को बच्ची के अगवा होने की सूचना देते हुए नाकेबंदी करने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस ने एक कार को मांडू की ओर जाते देखा. मांडू के समीप पहुंचते ही अपराधियों ने देखा कि मांडू पुलिस चेकनाका लगा कर तलाशी ले रही है. इसके बाद पुलिस को देख कर अपराधी कार पीछे मोड़ कर कुजू की ओर जाने लगे. यह देख कर मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार अपराधियों का पीछा करने लगे.
एनकाउंटर के डर से बच्ची को छोड़ भागे अपहर्ता
अपराधी पुलिस के डर से श्री राम चौक केबी गेट गली में घुस गये. यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है. पुलिस की दबिश व एनकाउंटर के डर से अपराधी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बच्ची को उतार कर कुजू चौक की ओर फरार हो गये. इधर, पीछा कर रहे मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार व कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह बच्ची को सकुशल बरामद कर ओपी ले आये, जबकि रामगढ़ पुलिस और रांची पुलिस की एक टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में छापेमारी में जुट गयी.
मांडू थाना प्रभारी की तत्परता से बरामद हुई अपहृत छात्रा
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार की सराहना करते हुए कहा कि इनकी तत्परता से ही अपहरणकर्ता बच्ची को छोड़ने पर मजबूर हुए. सदानंद कुमार की कार्रवाई से रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इधर, हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने भी मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार की प्रशंसा करते हुए बताया कि इनकी तत्परता से ही अपहरणकर्ता से छात्रा को छुड़ाने में सफल रहे.
परिजनों ने रामगढ़ पुलिस का जताया आभार
अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी के बाद पिता व परिजनों ने रांची व रामगढ़ एसपी अजय कुमार के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की. कहा कि मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार का इस सफल अभियान में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. पुलिस की सक्रियता के कारण ही आज हमारी बच्ची सकुशल हमलोगों के बीच है. इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं.
अपहृत छात्रा को पटना ले जाने की तैयारी में थे अपहरणकर्ता
कुजू ओपी परिसर में छात्रा ने कहा कि अपहरण होने के बाद अपराधियों ने मेरी आंख में पट्टी बांध दी थी. अपराधियों ने मेरे साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं की. सभी अपराधी आपस में हमें पटना ले जाने की बात बार-बार कह रहे थे.
अभियान में शामिल अधिकारी
अभियान में रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, रामगढ़ एसपी अजय कुमार, हटिया डीएसपी पीके मिश्रा, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, अनि अख्तर अली, आशीष गौतम समेत रामगढ़ पुलिस टीम शामिल थी.
इसे भी पढ़ें
अल कायदा के टेरर मॉड्यूल की लेडी ‘बॉस’ निकली कोडरमा की शमा परवीन, बेंगलुरु से गिरफ्तार
रांची से अपहृत बच्ची को पटना ले जाना चाहते थे अपहर्ता, एनकाउंटर के डर से छात्रा को छोड़कर भागे
Crime News: गुमला में पुत्र ने टांगी से काटकर पिता को मार डाला, गांव में सनसनी
12 साल से मां और 2 भाईयों के साथ बेंगलुरु में रह रही थी AQIS टेरर मॉड्यूल की ‘सरगना’ शमा परवीन
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह