Golden Hour: गोल्डेन ऑवर का 20-25 मिनट खत्म कर रही RIMS परिसर की बैरिकेडिंग, बढ़ी मरीजों की परेशानी

Golden Hour: रांची के बरियातू स्थित मेडिकल चौक के दुर्गा मंदिर से सटे एक रास्ते पर बिल्डिंग मटेरियल है तो दूसरे रास्ते पर जाम की स्थिति है. रिम्स परिसर की बैरिकेडिंग गोल्डेन ऑवर का 20-25 मिनट खत्म कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | February 4, 2025 6:24 AM
an image

Golden Hour: रांची-बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर दूरदराज से आये गंभीर मरीजों के गोल्डेन ऑवर का 20 से 25 मिनट रिम्स परिसर की बैरिकेडिंग खत्म कर रही है. यह समस्या इसलिए हो रही है क्योंकि मेडिकल चौक (दुर्गा मंदिर के पास) से सटे एक रास्ते पर बिल्डिंग मटेरियल गिरा हुआ है. वहीं, उसके दूसरे रास्ते पर वाहनों के आने-जाने से जाम की स्थिति बन रही है. इसके अलावा बरियातू थाना की ओर से मरीज को ला रहा निजी वाहन और एंबुलेंस एसबीआई के पास आकर रुक जा रहा है, क्योंकि यहां पर गेट लगा दिया गया है. सोमवार को इससे काफी देर तक मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह गनीमत रही कि गंभीर मरीजों को यहां ज्यादा समय गुजारने के बाद भी कोई हादसा नहीं हुआ.

लोगों को हो रही परेशानी


मेडिकल चौक से टुनकी टोला और कोकर आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. रिम्स परिसर से होकर कोकर की तरफ जानेवाले लोग बरियातू थाना के सामने वाली सड़क का उपयोग कर हॉस्टल होते हुए ट्राॅमा सेंटर निकल गये, लेकिन जिनको पता नहीं था उनको जोड़ा तालाब होकर कोकर जाना पड़ा. परेशान लोगों का कहना था कि दुर्गा मंदिर के पास अगर द्वार बनाया जा रहा है, तो एसबीआइ के पास गेट नहीं लगाना चाहिए. इससे एंबुलेंस और आम लोगों को दिक्कत नहीं होती.

क्या बोले रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन?

रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को मेडिकल चौक के पास के मुख्य द्वार को पहले तैयार करने और उसके बाद एसबीआई के पास गेट लगाने के लिए कहा गया था. मुख्य द्वार बनाने की समय सीमा खत्म हो रही है. पीडब्ल्यूडी को काम में तेजी लाने के लिए कहा जायेगा. एसबीआई वाले गेट को खोलकर रखने का निर्देश दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Good News: झारखंड की इस झील को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, UNESCO ने रामसर सूची में किया शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version