गोल्टेन प्रसाद यादव एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य बनाये गये

जनता मजदूर संघ एनके एरिया के नवनियुक्त सचिव गोल्टेन प्रसाद यादव संघ की ओर से अब एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2025 6:59 PM
an image

डकरा. जनता मजदूर संघ एनके एरिया के नवनियुक्त सचिव गोल्टेन प्रसाद यादव संघ की ओर से अब एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य होंगे. इसके पहले डीपी सिंह संघ की ओर से सलाहकार समिति सदस्य थे, लेकिन उन्हें अब कल्याण समिति सदस्य बनाया गया है. संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम एनके एरिया के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर संघ की ओर नामित बोर्ड सदस्यों में किये गये बदलाव की जानकारी दी है. गोल्टेन प्रसाद यादव पूर्व में खान सुरक्षा समिति सदस्य थे, लेकिन अब संजय कुमार सिंह खान सुरक्षा समिति सदस्य होंगे और रविंद्र उरांव वैकल्पिक सदस्य होंगे. इसके अलावा टुपा महतो सीएसआर सदस्य एवं आनंद कुमार सिंह वैकल्पिक सीएसआर सदस्य, ओमप्रकाश शर्मा सीसीई-बीआरएफएस सदस्य और मंतोष कुमार सिंह वैकल्पिक सदस्य, गुल्फी देवी भोजन समिति सदस्य एवं रजनी कुमारी वैकल्पिक सदस्य बनाई गई है. संघ के सीसीएल अध्यक्ष एवं सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा है कि बोर्ड सदस्य पारदर्शिता के साथ संगठन के हित में काम करें. बोर्ड की बैठक के पूर्व संगठन के पदाधिकारियों से बात कर उनके सुझाव अनुसार मुद्दों-समस्याओं को रखें और बैठक के बाद उसकी जानकारी दें. यही नहीं जब प्रबंधन द्वारा मिनट्स दिया जाता है, तो उसे भी सोशल मीडिया के माध्यम से पदाधिकारी के बीच शेयर करें, ताकि संगठन के सभी सदस्यों को महसूस हो कि प्रबंधन के साथ बैठने वाले सदस्य उनकी भावनाओं के अनुसार काम कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version