रांची, सुनील कुमार झा : झारखंड के पारा टीचर्स के लिए अच्छी खबर है. झारखंड अधिविद्य परिषद ने पारा टीचर आकलन परीक्षा 2022 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में जितने पारा टीचर सफल हुए हैं, अब उनका मानदेय बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. पारा टीचर आकलन परीक्षा एल-1 में 25,614 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. वहीं एल-2 में 5,339 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के मुताबिक, एल-1 में कुल 35,418 पारा टीचर्स ने आकलन परीक्षा दी थी. इनमें से 25,614 ने 35 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं, एल-2 की परीक्षा में बैठे 6,035 परीक्षार्थियों में से 5,339 ने 35 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. पारा टीचर आकलन परीक्षा 2022 के एल-1 में सामान्य वर्ग के 5,470 पारा टीचर शामिल हुए थे. इनमें से 3,289 ने 40 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं. आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) 133 परीक्षार्थियों में से 97 तो 40 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. बैकवर्ड क्लास-1 (बीसी-1) श्रेणी के 11,100 में से 8,158 पारा टीचर्स ने 35 फीसदी से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हैं. बैकवर्ड क्लास-2 (बीसी-2) के 5,617 परीक्षार्थियों में से 4,086 ने 35 फीसदी से अधिक अंक लाए हैं. अनुसूचित जाति के 3,035 पारा टीचर्स ने आकलन परीक्षा दी थी. इनमें से 2,231 को 35 फीसदी से अधिक मार्क्स मिले हैं. अनुसूचित जनजाति के 10,063 पारा टीचर इस परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 7,753 को 35 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. इस तरह एल-1 में 25,614 पारा टीचर्स पास घोषित किए गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें