खुशखबरी: झारखंड में बनेंगे दो नये चिड़ियाघर, टाइगर सफारी की भी मिली मंजूरी

Jharkhand News: राज्य के दो अलग-अलग जिलों में जल्द ही दो नये चिड़ियाघर बनने वाले हैं. केवल चिड़ियाघर ही नहीं बल्कि टाइगर सफारी की भी मंजूरी मिल गयी है. राज्य में ये दो चिड़ियाघर और टाइगर सफारी बनने से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही, इसके अलावा रोजगार के भी नए अवसर मिलेंगे.

By Dipali Kumari | August 3, 2025 9:09 AM
an image

Jharkhand News: झारखंडवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राज्य में जल्द ही दो नये चिड़ियाघर बनने वाले हैं. केवल चिड़ियाघर ही नहीं बल्कि टाइगर सफारी की भी मंजूरी मिल गयी है. अब पर्यटक टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे. गिरिडीह और दुमका में दो नये चिड़ियाघर बनाये जायेंगे. जबकि लातेहार जिले के पुतवागढ़ संरक्षित वन क्षेत्र में टाइगर सफारी की स्थापना को मंजूरी मिल गयी है. लातेहार में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बाहर 150 हेक्टेयर में टाइगर सफारी बनाने का निर्णय लिया गया.

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

गिरिडीह और दुमका में चिड़ियाघर तथा लातेहार में टाइगर सफारी की स्थापना का निर्णय सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बोर्ड की 15वीं बैठक में लिया गया. इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करना, वाइल्ड लाइफ को बल देना तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना है. मौके पर सीएम ने संबंधित विभागों को इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गिरिडीह में बड़े क्षेत्र में बनेगा चिड़ियाघर

गिरिडीह में चिड़ियाघर के लिए कुल 396.22 हेक्टेयर भूमि और दुमका में हिजला पश्चिमी वन क्षेत्र के अंतर्गत कुल 116.35 हेक्टेयर वन भूमि में चिड़ियाघर बनाने का निर्णय लिया गया. लातेहार में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बाहर 150 हेक्टेयर में टाइगर सफारी बनाने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: आज 3 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Monsoon Session: ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री गंभीर, सदन में कौन संभालेगा शिक्षा विभाग का जिम्मा?

Ramdas Soren Health Updates : ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, अपोलो में भर्ती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version