रांची (विशेष संवादादता). राज्य के पर्यटन व कला संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार से बुधवार को नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार उनके आवास पर मिले. कलाकारों ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों सहित समस्याओं से परिचित कराया. कलाकारों द्वारा झारखंड फिल्म नीति से संबंधित दिये गये सुझावों को उचित मंच पर रखने का उन्हें भरोसा दिलाया. मंत्री ने कलाकारों से कहा कि राज्य सरकार अपने कलाकारों के साथ खड़ी है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सकारात्मक पहल करेगी. कलाकारों ने मंत्री से कहा कि सरकार व समाज के सहयोग के बिना इस इंडस्ट्री का विकास संभव नहीं है. सिनेमाघरों में प्रतिदिन एक नागपुरी शो दिखाना चाहिए. कलाकारों ने कहा कि फिल्म बनाने में कम से कम 30 से 35 लाख रुपये खर्च होते हैं, डेढ़ से दो साल बनाने में समय लगता है, लेकिन उन्हें सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने में काफी परेशानी होती है. बॉलीबुड फिल्मों के दबाव में नागपुरी फिल्म को कुछ ही दिन में हटा दिया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें