चहारदीवारी की बाट जोह रहे हैं खलारी के कई सरकारी स्कूल

झारखंड राज्य बने दो दशक से ज्यादा हो गया है, परंतु आज भी खलारी प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

By DINESH PANDEY | June 30, 2025 6:20 PM
an image

खलारी. झारखंड राज्य बने दो दशक से ज्यादा हो गया है, परंतु आज भी खलारी प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. स्कूलों की बाउंड्री भी नहीं बनायी गयी है. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पीएमश्री मध्य विद्यालय बाजारटांड खलारी की चहारदीवारी अधूरी होने की वजह से स्कूल अवधि में भी लोगों का आवागमन होता रहता है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय बुकबुका की चहारदीवारी शुरुआत से नहीं है. इसके अलावा नव प्राथमिक विद्यालय बरटोला, नव प्राथमिक विद्यालय मायापुर एवं नव प्राथमिक विद्यालय चिनाटांड की चहारदीवारी नहीं है. साथ ही नव प्राथमिक विद्यालय गुलजार बाग सड़क से सटा है, चहारदीवारी नहीं होने के कारण कभी भी यहां के बच्चे दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. राह चलते राहगीर भी ताकझांक करते हैं. इसकी वजह से शिक्षिकाएं असहज महसूस करती हैं. स्कूल की चहारदीवारी न होने की वजह से आये दिन जानवर स्कूल में घुस आते हैं. इससे बच्चे भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि कोई भी आवारा जानवर स्कूल में घुस आता है, तो पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को जानवर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. बता दें कि कि लंबे अर्से से चहारदीवारी की बाट जोह रहे इन विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का वातावरण तैयार नहीं हो पाता है. विद्यालय की चहारदीवारी के अभाव में विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं बाउंड्री की अभाव में स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा हो सकता है. वहीं स्कूल की छुट्टी होने के बाद अक्सर बिना चहारदीवारी वाले विद्यालय में लावारिस पशुओं व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. कोट::::: राजकीयकृत मध्य विद्यालय बुकबुका के प्रधानाचार्य अमरलाल सतनामी ने कहा कि चहारदीवारी को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को मौखिक व लिखित जानकारी दी गयी है. पूर्व में सांसद-विधायक द्वारा विद्यालय में चार कमरा, शौचालय सहित चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया गया था, परंतु अभी तक चहारदीवारी का निर्माण नहीं किया गया है. ……………………………………….. जिप सदस्य सरस्वती देवी ने कहा कि बाउंड्री की कमी से सरकारी विद्यालयों के बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है. बाउंड्री की अभाव में स्कूल के आसपास के इलाके में अपराध बढ़ रहा है. जिससे स्कूल के बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. कहा कि नव प्राथमिक विद्यालय गुलजार की चहारदीवारी को लेकर जिला में योजना डाली हूं. बाकी अन्य विद्यालय का भी बाउंड्री ग्राम सभा से पास कराकर बनवाने का प्रयास करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version