Ranchi News : मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर देगी सरकार : शिल्पी

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि राज्य में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाने पर सरकार जोर देगी. इसके लिए उत्पादकों को सरकार हर संभव मदद करेगी. कृषि मंत्री श्रीमती तिर्की बुधवार को हैदराबाद में थीं.

By PRADEEP JAISWAL | April 30, 2025 8:30 PM
feature

रांची (वरीय संवाददाता). कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि राज्य में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाने पर सरकार जोर देगी. इसके लिए उत्पादकों को सरकार हर संभव मदद करेगी. कृषि मंत्री श्रीमती तिर्की बुधवार को हैदराबाद में थीं. हैदराबाद में कृषि मंत्री ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च संस्थान मोटे अनाज पर किये जा रहे अनुसंधान की जानकारी ली. संस्थान के काम से मंत्री काफी प्रभावित थीं. मंत्री श्रीमती तिर्की ने कहा है कि राज्य में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए एफपीओ को सशक्त बनाने की योजना है. एफपीओ के माध्यम से मोटे अनाज के लिए छोटे-छोटे प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हैदराबाद का रिसर्च संस्थान बाजार की मांग के अनुरूप हर तरह के खाद्य पदार्थ को तैयार करने में जुटा है. चाहे वो बच्चों का बिस्कुट हो या दूसरे नमकीन प्रोडक्ट और फास्ट फूड. मोटे अनाज में भरपूर मात्रा में पाये जाने वाले पोषण तत्व की वजह से आम लोगों के बीच इसकी मांग बढ़ती जा रही है. पौष्टिक आहार में मोटे अनाज के सेवन से बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना आसान है. राज्य की एफपीओ से जुड़ी महिलाओं को मास्टर ट्रेनिंग के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च हैदराबाद भेजा जायेगा. इस ट्रेनिंग से महिलाएं मोटा अनाज के उन्नत उत्पाद को तैयार करने की विधि जान सकेंगी. मंत्री ने कहा कि रांची के सिमलिया में इसके लिए पार्क बनाने का सरकार पहल करेगी. झारखंड में इस वक्त मोटा अनाज के उत्पादन में गुमला और सिमडेगा जिला बेहतर काम कर रहा है. खासकर मडुआ की खेती में झारखंड के इन दो जिलों की चर्चा हो रही है. दौरे के क्रम में विशेष सचिव गोपाल जी तिवारी और प्रदीप कुमार हजारी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version