हेमंत सोरेन के निर्देश पर तेलंगाना में फंसे गुमला के श्रमिकों के घर पहुंचा प्रशासन

Gumla News Today: तेलंगाना के टनल में फंसे झारखंड के श्रमिकोें के परिजनों तक जिला प्रशासन पहुंच गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर परिजनों का सत्यापन किया गया है. जानें क्या है गांव की स्थिति.

By Mithilesh Jha | February 23, 2025 8:30 PM
an image

Gumla News Today: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर तेलंगाना के टनल में फंसे गुमला के श्रमिकों के परिवार तक जिला प्रशासन पहुंचा. जो लोग तेलंगाना के टनल में फंसे हैं, वे पालकोट, घाघरा रायडीह और गुमला प्रखंड के रहने वाले हैं. इनके परिजन यहां चिंतित हैं और स्वजनों की जल्द वापसी की कामना कर रहे हैं. टनल में फंसे श्रमिकों के परिजन यहां बेहद परेशान हैं. ईश्वर से उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं, तो सरकार से मदद की गुहार भी लगा रहे हैं.

पालकोट, घाघरा, रायडीह और गुमला प्रखंड के हैं फंसे श्रमिक

इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर गुमला जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले लोगों से संपर्क किया है. बधिमा (पालकोट), कुम्बा टोली (घाघरा), खटंगा-कोबी टोली (रायडीह) और करुंदी (गुमला प्रखंड) निवासी श्रमिकों की पारिवारिक जानकारी श्रम अधीक्षक और जिला प्रशासन गुमला से सीएम ने रविवार को ली. श्रमिकों के सत्यापन के दौरान परिजनों ने बताया कि सभी श्रमिक 3-4 वर्षों से तेलंगाना में काम कर रहे हैं.

स्वेच्छा से कमाने के लिए तेलंगाना गये थे सभी श्रमिक

श्रमिकों के परिजनों ने बताया कि सभी स्वेच्छा से कमाने के लिए तेलंगाना गये थे. वे वर्ष में एक बार अपने गांव आते थे. मुख्यमंत्री को बताया गया है कि हादसे की खबर से परिजन अत्यंत चिंतित हैं. अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. गुमला के उपायुक्त लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

22 फरवरी 2025 को तेलंगाना में टनल हादसे की मिली जानकारी

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल टनल हादसे में झारखंड समेत कई राज्यों के श्रमिकों के फंसे होने की सूचना है. 22 फरवरी 2025 को श्रमिकों के टनल में फंसे होने की सूचना झारखंड सरकार को मिली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने तेलंगाना सरकार से संपर्क किया.

फंसे हैं झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के श्रमिक

पता चला कि टनल में गुमला के अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के श्रमिक फंसे हुए हैं. फिलहाल, एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है. नियंत्रण कक्ष ने ALO नागरकुरनूल से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम टनल में प्रवेश कर चुकी है. अभी तक श्रमिकों से संपर्क स्थापित नहीं हो सका है. टनल के अंदर की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है.

इसे भी पढ़ें

23 फरवरी को आपके शहर में कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका

गिरिडीह में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

Rain Alert: संताल परगना के इस जिले में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version