Jharkhand Weather: गढ़वा, पलामू समेत झारखंड के इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
मंगलवार को पलामू प्रमंडल के गढ़वा, पलामू समेत कम से कम चार जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. इन चार जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
By Mithilesh Jha | February 12, 2024 4:15 PM
Jharkhand Weather Alert|झारखंड के कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. सोमवार (12 फरवरी) को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची की ओर से स्पेशल बुलेटिन जारी किया गया है. इसमें झारखंड राज्य में ओलावृष्टि का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
4 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर को बताया कि मंगलवार (13 फरवरी) को पलामू प्रमंडल के गढ़वा, पलामू समेत कम से कम चार जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. इन चार जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, झारखंड की राजधानी रांची, गुमला, लोहरदगा समेत पांच जिलों में भी कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. इन पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के प्रमुख ने बताया है कि गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, रांची और कोडरमा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ओलावृष्टि से हो सकते हैं ये नुकसान
उन्होंने बताया कि पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है. इन जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि मौसम में होने वाले बदलाव की वजह से लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. ओलावृष्टि से पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है.
मौसम केंद्र रांची के प्रमुख ने बताया कि झारखंड के मौसम में ओलावृष्टि के बाद बदलाव आएगा. उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को राज्य के पश्चिमी, मध्य तथा निकटवर्ती उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. वहीं, 13 फरवरी को पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, रांची और कोडरमा में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है. राज्य के अन्य हिस्सों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात भी हो सकते हैं. 14 फरवरी को भी कुछ जगहों पर वज्रपात हो सकता है.