हज यात्री कर लें ऑनलाइन रिपोर्टिंग
हज यात्री अगर अपना ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर लेंगे, तो इससे उनका एक दिन का समय बच जायेगा. ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने वाले हज यात्रियों को दो दिन पूर्व अपने गंतव्य इंबारकेशन प्वाइंट पर जाने की जरूरत नहीं होगी. आप ऑनलाइन रिपोर्टिंग हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर खुद कर सकते है. इसके अलावा हज हाउस के कार्यालय में आकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करा सकते हैं. सके लिए उन्हें जेआरएफ नंबर लेकर जाना होगा जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग हो जायेगी, वह एक दिन पूर्व पहुंचकर हज हाउस से अपना पासपोर्ट से लेकर अन्य कागजात ले सकते है. इसके बाद उनका सामान वहीं पर उनसे ले लिया जायेगा और वहीं से उन्हें एयरपोर्ट ले जाया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
हज यात्रियों की संख्या में आयी कमी
आंकड़ों के मुताबिक झारखंड से हर साल हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 5 सालों की बात करें तो वर्ष 2020 और 21 में कोरोना के कारण हज यात्रा रद्द रही. इसके बाद वर्ष 2022 में 1432, वर्ष 2023 में 2863 और पिछले साल वर्ष 2024 में 1747 हज यात्री हज पर गये थे. वहीं इस साल कुल 1307 हज यात्री हज पर जा रहें हैं. हज यात्रियों की संख्या में आ रही गिरावट का एक मुख्य कारण राजधानी रांची से इंबारकेशन प्वाइंट को हटाना जाना है.
इसे भी पढ़ें
यात्रीगण ध्यान दें! झारखंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनें 19 से 25 मई तक रद्द, कई के रूट बदले
LPG Price Today: 19 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां देखें
Jharkhand Tiger Safari: झारखंड टूरिज्म को मिलेंगे पंख, पलामू में जल्द बनेगा राज्य का पहला टाइगर सफारी पार्क