Happy Birthday MSD: रांची के डाकघर में महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित स्पेशल कवर

Happy Birthday MSD: रांची के डाकघर में महेंद्र सिंह धोनी पर स्पेशल कवर जारी हो रहा है. इसमें धोनी के बचपन से अब तक के सफर को दर्शाया गया है.

By Mithilesh Jha | July 7, 2024 8:40 AM
an image

Happy Birthday MSD|रांची, अभिषेक रॉय : डाक विभाग भी कैप्टन कूल एमएस धोनी का जन्मदिन मना रहा है. वर्ष 2011 में क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के कप्तान रहे एमएस धोनी पर वर्ष 2016 में स्पेशल कवर का अनावरण हुआ था. देश में इस स्पेशल कवर की डिमांड इतनी ज्यादा थी कि रांची में अब तक उपलब्ध नहीं हो सका था.

25 रुपए में खरीद सकते हैं धोनी पर आधारित स्पेशल कवर

रांची के डाक टिकट संग्रह करने वाले व्यक्ति के लिए अब इसे रांची जीपीओ स्थित फिलाटेली विभाग में उपलब्ध करा दिया गया है. धोनी पर आधारित स्पेशल कवर को लोग 25 रुपये में खरीद सकते हैं. स्पेशल कवर पर धोनी के बेस्ट लाइफ मोमेंट को जगह दी गयी है. इसमें धोनी 2007 के टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हाथ में लिये नजर आ रहे हैं.

स्पेशल कवर में एमएस धोनी के साथ अमिताभ चौधरी की तस्वीर

इसके अलावा स्पेशल कवर पर महेंद्र सिंह धोनी के बचपन से लेकर अब तक के सफर को दर्शाया गया है. स्पेशल कवर में जेएससीए स्टेडियम की तस्वीर समेत जेएससीए के अध्यक्ष रहे अमिताभ चौधरी की भी तस्वीर को जगह दी गयी है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप स्पेशल कवर

केंद्रीय फिलाटेली विभाग की ओर से ‘क्रिकेट वर्ल्ड कप : मास्टर्स ऑफ क्रिकेट’ पर भी स्पेशल कवर जारी हुआ है. इसमें धौनी समेत अन्य 13 खिलाड़ियों को जगह मिली है. स्पेशल कवर में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, बांग्लादेश के शाकिब-उल-हसन, पाकिस्तान के शाहिद अफरिदी, वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी, न्यूजीलैंड के ब्रैंडम मैकुलम, श्रीलंका के कुमार संगाकारा, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ आदि शामिल हैं. इस स्पेशल कवर की कीमत 1000 रुपए है.

Also Read

यारों के यार महेंद्र सिंह धोनी : 43वें जन्मदिन पर जानें माही के बारे में खास बातें

MS Dhoni ने की है इस स्कूल से पढ़ाई, क्या आप भी अपने बच्चों का करवाना चाहते हैं एडमिशन

JSCA में कलह : धोनी समेत कई रणजी खिलाड़ियों की सीसीसी सदस्यता पर संशय, जानें पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version