1 जनवरी से घर-घर पहुंचेगा पूजित अक्षत
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने कहा कि संपूर्ण देश सहित झारखंड में भी श्रीरामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास का वातावरण बना हुआ है. 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच पूजित अक्षत 31 लाख से अधिक परिवारों तक पहुंचाने के लिए संगठनात्मक दृष्टि से 4491 पंचायतों तक पूजित अक्षत कलश पहुंच चुका है. विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित सभी अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं के 5000 से अधिक टोलियां पूजित अक्षत लेकर परिवार तक पहुंचेंगे. प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी पर 22 जनवरी को झारखंड सहित संसार के समस्त हिंदू समाज मंदिरों में एक साथ धार्मिक अनुष्ठान व दीपोत्सव कर विश्व कीर्तिमान करेंगे.
Also Read: विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी नवरात्र में करती है शस्त्र पूजन, बता रही हैं प्रांत संयोजिका अनुराधा कच्छप
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव व सुनील गुप्ता, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार व रंगनाथ महतो, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, विशेष संपर्क प्रांत प्रमुख अरविंद सिंह, मार्गदर्शक मंडल प्रांत संयोजक स्वामी कृष्णा चैतन्य ब्रह्मचारी, सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, सत्संग प्रांत प्रमुख गणेश शंकर विद्यार्थी, धर्माचार्य प्रांत प्रमुख जुगल किशोर, पलामू विभाग मंत्री कुमार गौरव, सहमंत्री महेंद्र नाथ, हजारीबाग विभाग मंत्री अनूप यादव, गुमला विभाग मंत्री केशवचंद्र साय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी बेहद शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम