Ranchi News : ईश्वर के प्रति सच्चा प्रेम रखें : संगीता किशोरी

Ranchi News : कथा वाचक संगीता किशोरी जी ने श्रद्धालुओं को श्री शिव-पार्वती विवाह की अद्भुत और मार्मिक कथा सुनायी

By PRABHAT GOPAL JHA | March 18, 2025 9:08 PM
feature

रांची. हुटुप गोशाला धाम में चल रहे नौ दिवसीय श्री राम कथा महायज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक संगीता किशोरी जी ने श्रद्धालुओं को श्री शिव-पार्वती विवाह की अद्भुत और मार्मिक कथा सुनायी. उन्होंने बताया कि शिव-पार्वती का विवाह केवल एक सांसारिक मिलन नहीं था, बल्कि यह आध्यात्मिक संबंध का प्रतीक है, जो भक्तों को सच्चे प्रेम, समर्पण और भक्ति का मार्ग दिखाता है. कथा में उन्होंने विस्तार से वर्णन किया कि कैसे भगवान शिव, जो संन्यासियों के प्रतीक माने जाते हैं, ने माता पार्वती से विवाह करके सांसरिकता का पालन किया. जबकि पार्वती जी ने अपनी कठिन तपस्या और भक्ति से भगवान शिव को प्रसन्न किया.

प्रेम और विश्वास से हर बाधा होगी पार

उन्होंने कहा कि कथा से हमें यह संदेश मिलता है कि सच्चे प्रेम और विश्वास से कोई भी बाधा पार की जा सकती है. अगर मनुष्य अपने जीवन में ईश्वर के प्रति सच्चा प्रेम और श्रद्धा से जुड़ा रहे, तो उसे जीवन के कठिन रास्तों पर भी सुख और शांति प्राप्त होगी. मौके पर कार्यक्रम संयोजक बासुदेव भाला, मुकेश काबरा, बनवारी भाला, अशोक सोढ़ानी, किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया, उदय शर्मा, कपिल भाला और संजय सर्राफ सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version