Ranchi news : हेल्थ खराब हो, तो पूरे परिवार का वेल्थ भी खत्म हो जाता है : दीपिका
ग्रामीण विकास मंत्रालय का एफएनएचडब्ल्यू पर क्षेत्रीय कार्यशाला. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि झारखंड की महिलाएं गेम चेंजर हो रही हैं.
By RAJIV KUMAR | July 23, 2025 6:09 PM
रांची. राज्य सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बचपन से हम लोग सुनते आ रहे हैं कि हेल्थ इज वेल्थ. हेल्थ खराब हो, तो पूरे परिवार का वेल्थ (धन) खत्म हो जाता है. लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे, इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रही है. श्रीमती सिंह बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय का फूड, न्यूट्रिशन, हेल्थ और वाश (एफएनएचडब्ल्यू) पर आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में बोल रही थी. इसमें 14 राज्यों के आजीविका मिशन के अधिकारी और महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने हिस्सा लिया. श्रीमती सिंह ने कहा कि हमलोग विशेष तौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर काम कर रहे हैं. महिलाओं का हेल्थ एक बहुत बड़ा सोशल इंडिकेटर है. झारखंड में सर्वजन पेंशन योजना और मंईयां योजना एक मजबूत कदम है. इससे महिलाओं के सेहत और आजीविका में होने वाले बदलाव का हम अध्ययन करायेंगे. अब
बेहतर पोषण आर्थिक उत्पादन में सहयोग करता है
विकसित भारत के लिए स्वस्थ समाज जरूरी
राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा कि विकसित भारत के लिए स्वस्थ समाज का होना जरूरी है. हम 2047 तक विकसित भारत की कल्पना कर रहे हैं. इसके लिए सबको स्वस्थ रहना जरूरी है. राज्य सरकार भी इसके लिए शॉर्ट और लांग टर्म प्लान पर काम कर रही है. आदिवासी, अल्पसंख्यक और महिलाओं के विकास की रूपरेखा तय की जा रही है. इसको ध्यान में रखकर ही मंईयां योजना शुरू की गयी. जनजातीय समाज के लिए डाकिया योजना चल रही है. फूलो-झानो योजना चल रही है. इसका असर भी दिख रहा है.
देश में 91 लाख दीदियां एफएनएचडब्ल्यू से जुड़ी हैं
आजीविका मिशन की सदस्यों को सम्मानित किया गया
इस मौके पर एफएनएचडब्ल्यू में अच्छा काम करने वाली आजीविका मिशन की सदस्यों को सम्मानित किया गया. इसमें हजारीबाग की निशा देवी, गोड्डा की सुप्रिया भारती, बोकारो की सिंपी किस्कू, खूंटी की बी कंडुलना तथा गोड्डा की प्रीति कुमारी को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।