‘पापा, लोगों की मदद करना क्या गुनाह है?’ बेटे कृष के सवाल पर छलका झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का दर्द
Health Minister on Son Viral Video: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बेटे कृष अंसारी के वायरल वीडियो को निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि सच्चाई को समझिए. उनके बेटे कृष को गलत तरीके से घसीटा गया है. जो बातें फैलायी जा रही हैं, वो भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण हैं. कृष निरीक्षण या नेतागिरी के लिए रिम्स नहीं गया था. वह इंसानियत के नाते रिम्स पहुंचा था, लेकिन इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.
By Guru Swarup Mishra | July 19, 2025 3:49 PM
Health Minister on Son Viral Video: रांची-झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बेटे कृष अंसारी के वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि सच्चाई को समझें. उनके बेटे कृष को गलत तरीके से घसीटा जा रहा है. कृष अंसारी को लेकर जो बातें फैलायी जा रही हैं, वो निराधार, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण हैं. उन्होंने कहा है कि कृष अंसारी किसी निरीक्षण या नेतागिरी के लिए रिम्स नहीं गया था. वह तो अपने शिक्षक आदित्य कुमार झा के पिता को देखने रिम्स गया था. पापा, लोगों की मदद करना क्या गुनाह है? बेटे के इस सवाल पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का दर्द छलका.
आदिवासी परिवार के आग्रह पर कृष गया था रिम्स
मंत्री ने कहा कि बीती रात कुछ आदिवासी परिवार उनके आवास पर सहायता के लिए पहुंचा था जो रिम्स में अपने परिजन के इलाज को लेकर बेहद परेशान था. उनके आग्रह पर ही कृष वहां गया और किसी की तकलीफ कम करने की कोशिश करने लगा. कृष ने यथासंभव उनकी मदद भी की, लेकिन इस घटना को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का 19 वर्षीय पुत्र कृष अंसारी रांची के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है. उसके साथ कुछ दोस्त भी हैं, जो मरीजों से कृष का परिचय कराते हैं कि ये स्वास्थ्य मंत्री के बड़े बेटे हैं. कोई तकलीफ हो तो बताइए. कृष ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. इसी वायरल वीडियो पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का बयान आया है. उन्होंने इसे निराधार और भ्रामक बताया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।